मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट के देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों की मांगों पर अमल के निर्देश दिए हैं। बीजेपी नेता राजेश बिष्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद सीएम धामी ने चंपावत के डीएम को जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने का निर्देश दिया। दरअसल आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा के छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लास शुरू करने की मांग उठा रहे हैं।
इसी को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की। इसे लेकर बीजेपी नेता राजेश बिष्ट ने कहा महाविद्यालय में संघर्षरत अपने भाई बहनो की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बड़े भाई सुभाष दा और भाई महेंद्र (क्षेत्र पंचायत सदस्य – किमाड़ ) के साथ मुलाक़ात कर छात्रहित में मांगों को तत्काल पूरा करने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री धामी का बहुत बहुत आभार की उनके द्वारा जिलाधिकारी चम्पावत को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
चम्पावत के पाटी विकासखण्ड के आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में हमारें क्षेत्रीय विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर की शिक्षा इसी महाविद्यालय में मिल सके इसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा वर्ष 2023 में सौगात के रूप में ये घोषणा की गई थी।
More Stories
गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक
सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट
मुख्यमंत्री ने नमक में मिलावट की जांच के आदेश दिए