पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसरत तेज कर दी है। डीडीहाट में सीनियर कांग्रेसी और नगर पालिका अध्य्क्ष, सभासद सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवा पीढ़ी को राजनीति में आगे लाने की वकालत की। इस दौरान हरीश रावत ने पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के संकेत भी दिए। हरीश रावत ने युवा चंचल बोरा को माला पहनकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने चंचल बोरा की तारीफ में कसीदे पढ़े।
माना जा रहा है कि चंचल बोरा डीडीहाट में कांग्रेस से ब्लॉक प्रमुख के दावेदार हो सकते हैं । बोरा ने 10 साल तक लेफ्ट में काम किया और वैचारिक रूप से कांग्रेस को मजबूत करने में 2019 से लगे हुए हैं । 2022 डीडीहाट विधानसभा का चुनाव हो या फिर डीडीहाट नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत करने वाले चंचल को अच्छा रणनीतिकार माना जाता है। अब देखना यह है कि डीडीहाट ब्लॉक में वर्षों से बीजेपी का दबदबा रहा है अभी तक कांग्रेस का कोई भी ब्लॉक प्रमुख नही बन पाया है नगर पालिका में बीजेपी का किला ध्वस्त करने के बाद कांग्रेस और चंचल बोरा डीडीहाट ब्लॉक मे बीजेपी का किला ध्वस्त कर पाएंगे या नहीं।
सम्मान समरोह के एक दिन पहले बीजेपी के लोगों ने पंखी वाला और ढपली वाला भी आने वाला है कह कर चंचल बोरा को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन चंचल बोरा ने सोशल मीडिया पर जवाब न देकर रामलीला मैदान के मंच से बीजेपी के नेताओं को चुनौती दी। बोरा ने दावा किया कि नगर पालिका की तरह ही ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी भी इस बार कांग्रेस के खाते में जाएगी। फिलहाल कांग्रेस की रैली के बाद डीडीहाट में हलचल तेज है और चंचल बोरा भी भविष्य की तैयारी में जुट गए हैं।
More Stories
अमित शाह ने चिट्ठी में भेजी ये जानकारी सीएम धामी ने जताया आभार
स्वयं सहायता समूहों पर कैबिनेट का फैसला बेहद महत्वपूर्ण
त्रिवेंद्र रावत ने किया अपने हाथों अपना विकास संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन