पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा चौथे दल के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों को माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में ।।।एक दिया शहीदों के नाम।।। के तहत कार्यक्रम मैं दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। यात्रियों को प्रातः पूजा अर्चना करने के बाद दिनेश गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया ।यात्रियों को गुंजी जी में बन रहे ।।।यादों के जंगल।।। में पौधारोपण हेतु पौधे दिए ।
यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह परिसर में भी पौधा रोपण किया। यात्रियों ने निगम द्वारा दी गई व्यवस्थाओं की सराहना की तथा कहा कि ऐसा पर्यावरण संरक्षण के तहत किया गया कार्य उन्होंने कहीं नहीं देखा ।उन्होंने कहा कि वह हिमालय क्षेत्र को कूड़ा मुक्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।यात्रियों ने कहा कि वह यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन विकास अधिकारी ललित मोहन तिवारी यात्रा दल के गाइड चरणजीत बिष्ट हंसी पदम सिंह हर सिंह शेर सिंह सौरव खोलिया महेश कुमार गोपाल बिष्ट राजेंद्र दीपक विजय बोरा सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
अमित शाह ने चिट्ठी में भेजी ये जानकारी सीएम धामी ने जताया आभार
स्वयं सहायता समूहों पर कैबिनेट का फैसला बेहद महत्वपूर्ण
त्रिवेंद्र रावत ने किया अपने हाथों अपना विकास संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन