आदि कैलाश यात्रा चतुर्थ दल के यात्रियों ने मानसरोवर यात्रा मार्ग स्थित गुंजी में पर्यटक आवास गृह परिसर स्थित बंजर भूमि में बन रहे ।।।यादों के जंगल।।। में पौधारोपण किया। यात्रियों को पौधारोपण हेतु पौधे कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने पिथौरागढ़ में शपथ दिलाकर दिए थे ।
यात्रियों ने कहा कि उन्हें ओम पर्वत के दर्शन बहुत सुंदर हुए। साथ ही साथ पौधारोपण करने से वह अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं कि पर्यावरण संरक्षण में उनके द्वारा सहयोग किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में गुंजी के प्रबंधक नरेंद्र सिंह बिष्ट गाइड चरणजीत बिष्ट सहित गुंजी के निगम के कर्मचारी व यात्री उपस्थित रहे।दिनेश गुरु रानी द्वारा यात्रियों के माध्यम से गुंजी में पौधारोपण कर ।।यादों का जंगल।।। बनाया जा रहा है।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी
मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड