7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी में आयुष अस्पताल का मुद्दा गर्माया अब जनता ने लिया बड़ा फैसला

टिहरी में आयुष अस्पताल का मुद्दा गर्माया अब जनता ने लिया बड़ा फैसला

टिहरी के लामडीधार में आयुष अस्पताल का काम रोके जाने का मुद्दा तूल पकड़ चुका है। स्थानीय निवासी इस मुद्दे को लेकर अब आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। लोगों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलन का मन बना लिया है। इसके लिए लामडीधार आयुष अस्पताल निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया है। संघर्ष समिति का अध्यक्ष मनवीर सिंह रावत को चुना गया है। पूर्व बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी की मौजूदगी में हुई बैठक में तय हुआ कि आयुष अस्पताल के मुद्दे पर अब संघर्ष समिति ही आगे आंदोलन की रुपरेखा तय करेगी। आयुष अस्पताल का निर्माण कार्य रोकने के मुद्दे पर बीजेपी के अंदर ही आक्रोश है। टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी लगातार इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं। धन सिंह नेगी का आरोप है कि टिहरी के वर्तमान विधायक किशोर उपाध्याय लामडीधार में अस्पताल नहीं बनने देना चाहते। धन सिंह नेगी ने ये भी कहा है कि ये सब सरकार को बदनाम करने की नीयत से किया जा रहा है जबकि 2022 में अस्पताल का शिलान्यास होने के बाद निर्माण कार्यों में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च भी हो चुके हैं इसके बावजूद काम रोकना और अस्पताल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश करना बड़ी साज़िश का हिस्सा है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। धन सिंह नेगी पहले ही कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। अब बड़ा सवाल है कि बीजेपी की ही सरकार में बीजेपी के ही नेता आखिर आंदोलन की चेतावनी देने को क्यों मजबूर हैं?

See also  सरकारी योजनाओं का ग़लत तरीके से फायदा उठाए जाने पर सीएम धामी सख्त