11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पहाड़ का पत्थर सही साबित हुआ आम आदमी पार्टी में कांड हो गया

पहाड़ का पत्थर सही साबित हुआ आम आदमी पार्टी में कांड हो गया

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। महज 3 लाइन का फरमान जारी कर सभी पदाधिकारियों को एक झटके में हटा दिया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने ये आदमी जारी किया है। लोकसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले पार्टी की कार्यकारिणी भंग होने से ये भी साफ हो चुका है कि शायद ही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को अपना भविष्य अंधेरे में नज़र आ रहा है। हालांकि जल्द ही नई कार्यकारिणी बनाने का दावा भी चिट्ठी में है लेकिन कब होगा, क्या होगा किसी को नहीं पता। क्योंकि आप का वर्किंग कल्चर भी आलाकमान वाला हो चुका है और पार्टी के रणनीतिकार ऐसे फैसले ले रहे हैं जिनका असर नकारात्मक हो रहा है। हालांकि जून 2022 के बाद से ही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी बिना अध्यक्ष के ही चल रही है और अब पदाधिकारी भी पैदल कर दिए गए हैं। ऐसे में सवाल है कि आगे पार्टी काम कैसे करेगी? चर्चा तो ये भी है कि संदीप पाठक अपनी ताकत का और अरविंद केजरीवाल के भरोसे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ रहा है और भविष्य पर भी इसके गंभीर असर हो सकते हैं।

See also  पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार

पहाड़ का पत्थर ने पहले ही बताया था सच

आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड यूनिट को लेकर पहाड़ का पत्थर ने बीते हफ्ते ही एक ख़बर दी थी जिसमें आप के झगड़े और प्रभारियों की निष्क्रियता का सच बताया था। ये भी बताया था कि कैसे विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी बिखरती चली गई और आज भी वही हाल है। कांग्रेस छोड़कर आप में गए जोत सिंह बिष्ट भी सिर्फ पार्टी की आपसी तकरार को ही समझने में लगे रहे। जोत सिंह बिष्ट को संगठन समन्वयक जरूर बनाया था लेकिन काम करने का मौका और आज़ादी नहीं मिली। ऐसे में अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का भविष्य क्या होगा इस पर सस्पेंस बढ़ गया है।