संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीयआवाहन पर नियमितीकरण की मांग को लेकर चलाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 122 वेें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आज प्रातः दीपावली के पर्व भैया दूज के अवसर पर पिताजी 90 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारा दत्त गुरु रानी व 81वर्षीय माताजी लीलावती गुरु रानी के आशीर्वाद के साथ पौधारोपण आंदोलन की सफलता का आशीर्वाद पौधा लगाकर लिया।
आंदोलन के 122 वें दिन कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ स्थित मानसरोवर यात्री वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। व लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु तार-बाड किया गया। गुरु रानी ने कहा कि निगम के कर्मचारी सभी केदो में कार्य कर रहे हैं। वहीं पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारी अपने कार्यों के साथ-साथ पौधारोपण आंदोलन की ज्योति जलाये हुए है। पौधारोपण कार्यक्रम में गोपाल बिष्ट महेश कुमार विजय बोरा नरेंद्र सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

More Stories
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश
हरीश रावत ने बीजेपी से मांगा पांच सवालों का जवाब