6 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

संगठन सृजन के लिए कांग्रेस की कसरत, परवादून में भी प्रक्रिया तेज

संगठन सृजन के लिए कांग्रेस की कसरत, परवादून में भी प्रक्रिया तेज

राष्ट्रीय सचिव व परवादून जिला कांग्रेस, केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोईवाला द्वारा लंबरदार फार्म,रानीपोखरी में आयोजित संगठन सृजन बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से परवादून जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की । उनके द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लॉक व नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि 2025 वर्ष संगठन को समर्पित किया गया है । पार्टी ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए काम कर रही है। ज़मीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है । गुजरात, हरियाणा समेत तीन राज्यों में जिला स्तर पर काम कर लिया गया है। जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रत्येक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रायशुमारी की जार रही है । प्रदर्श व केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देने के पश्चात अगले माह तक संगठन में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी ।

See also  उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगा साढ़े पांच हजार करोड़ का आपदा राहत पैकेज

अब उत्तराखंड, पंजाब, उड़ीसा और झारखंड पर फोकस किया गया है। कहा कि पार्टी के नेता कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रवास कर फीडबैक ले रहे हैं। जोर देकर कहा कि इसके माध्यम से पार्टी की रीति और नीति को जनता के बीच रखा जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन को जिम्मेदार बनाने पर खास फोकस किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश में जो हालात हैं उससे लोग उकता गए हैं और व्यवस्था बदलना चाहते हैं। इसमें आड़े आ रहे सिस्टम को देश के लोग अच्छे समझ चुके हैं। वोट चोर गददी छोड़ अब आम लोगों का नारा बन गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के काम करने के तौर तरीके और संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयों के मामले को जनता के सम्मुख रख दिया है। इससे केंद्र सरकार हलकान है। लोग समझ गए हैं कि आखिर देश में क्या खेल चल रहा है।

See also  सीएम धामी ने 13 महिलाओं को दिए तीलू रौतेली सम्मान

उन्होंने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के बजाए भ्रम फैला रही है। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रहे हैं। लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ता के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया।

इस मौके पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा. केएस राणा,ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,डोईवाला कांगेस नगर अध्य्क्ष करतार नेगी,सेवादल प्रमुख हेमा पुरोहित,नरेंद्र चौहान,पूर्व ग्राम प्रधान ताजेन्द्र सिंह ताज,मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,राजेन्द्र बिष्ट,भगवती प्रसाद सेमवाल,मोहित नेगी, मनीष नागपाल, अश्विनी बहुगुण,जीतेन्द्र कुमार,रेखा बहुगुणा,अफसाना अंसारी,रंजीत सिंह,लक्ष्मण बिष्ट,रेणु चुनारा,इंदरजीत सिंह,कमलजीत कौर,मोहित कपरूवान,एसपी बहुगुणा,गजेंद्र विक्रम शाही,राहुल सैनी,शार्दूल नेगी,मुकेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।