उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। अब तक हुई गिनती में कई नतीजे आ चुके हैं। जीत के बाद जश्न का माहौल है। पिथौरागढ़ के मढ़ खड़ायत में दीपक सिंह खड़ायत ने ग्राम प्रधान पद पर बाजी मारी है। ग्राम प्रधान के लिए कुल 6 उम्मीदवार दीपक सिंह खड़ायत. हरीश सिंह खड़ायत, विजय सिंह खड़ायत, कमल सिंह खड़ायत, निक्कू खड़ायत और संजू भट्ट मैदान में थे।
मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। नतीजे भी रोमांचक आए। दीपक खड़ायत ने 30 वोटों से जीत हासिल की। वहीं क्षेत्र पंजायत सदस्य पद पर हेमराज सिंह खड़ायत ने बाजी मारी। हेमराज खड़ायत को कुल 518 वोट मिले और 278 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। हेमराज के अलावा सुमन खड़ायत और देवराज खड़ायत भी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग