देहरादून में 13 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है। पीड़ित परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने का भी आरोप लगाया है। साथ ही पार्षद और पुलिस पर भी आरोपी को बचाने की कोशिश करने की तोहमत जड़ी है। मामला जाखन , देहरादून का है। आरोप है कि अर्जुन नाम के युवक ने कक्षा 6 में पढ़ने वाली बच्ची का रेप किया।
आरोप ये भी लगा है कि बीजेपी पार्षद संजय ने आरोपी को बचाने के लिए पूरी कोशिश की। जब पीड़ित लड़की के घरवालों का आरोप है कि जब वो शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो पुलिस ने बहाने बनाना शुरू कर दिया। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि बड़ी मुश्किल से मामला दर्ज हुआ पर न मेडिकल रिपोर्ट दिखाई जा रही है न ही एक्शन लिया जा रहा है। वहीं राजपुर थाने की SI भावना पर भी मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया गया है। इस पूरे मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि जो लोग सत्ता के नशे में गलत कृत्य करने वालों का साथ दे रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और गरीब बच्ची को न्याय मिलना चाहिए।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत