उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधा है और इस्तीफा देने की मांग भी की है। राजेश बिष्ट ने कहा कि बीजेपी राज में सब कुछ मुमकिन है। राजेश बिष्ट ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं के तहत उद्घाटन, शिलान्यास, चेक वितरण का कार्य असैन्वधानिक रूप से अपनी धर्मपत्नी गीता को सौंप दिया है।

राजेश बिष्ट की नसीहत
बिष्ट ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के पास प्रदेश संभालने और प्रदेश के लोगों के लिए काम करने का समय नहीं है तो वे कृपया अपना त्यागपत्र दें और अपनी धर्मपत्नी जी को ही मुख्यमंत्री घोषित कर दें।
कार्य जिसका है अगर उसके बदले किसी और ने ही करना है तो फिर स्कूल में शिक्षक के बजाये उनकी धर्मपत्नी बच्चो को पढ़ाने लग जाएँगे, अस्पतालों में डॉक्टर के बदले उनकी धर्मपत्नी मरीज़ो का इलाज करना शुरू कर देंगी। राजेश बिष्ट ने सत्ता के दुरूपयोग का आरोप भी लगाया।

More Stories
पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक
दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए