उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधा है और इस्तीफा देने की मांग भी की है। राजेश बिष्ट ने कहा कि बीजेपी राज में सब कुछ मुमकिन है। राजेश बिष्ट ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं के तहत उद्घाटन, शिलान्यास, चेक वितरण का कार्य असैन्वधानिक रूप से अपनी धर्मपत्नी गीता को सौंप दिया है।

राजेश बिष्ट की नसीहत
बिष्ट ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के पास प्रदेश संभालने और प्रदेश के लोगों के लिए काम करने का समय नहीं है तो वे कृपया अपना त्यागपत्र दें और अपनी धर्मपत्नी जी को ही मुख्यमंत्री घोषित कर दें।
कार्य जिसका है अगर उसके बदले किसी और ने ही करना है तो फिर स्कूल में शिक्षक के बजाये उनकी धर्मपत्नी बच्चो को पढ़ाने लग जाएँगे, अस्पतालों में डॉक्टर के बदले उनकी धर्मपत्नी मरीज़ो का इलाज करना शुरू कर देंगी। राजेश बिष्ट ने सत्ता के दुरूपयोग का आरोप भी लगाया।

More Stories
पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शुरू हुआ निर्माण कार्य, सीएम धामी ने की थी घोषणा
सीएम धामी ने खटीमा को दी 33 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात
चमोली में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर डीएम की बैठक