कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के आह्वान पर आज इंदिरा गांधी खेल मैदान, किच्छा से किच्छा सत्यपथ धाम (रुद्रपुर रोड स्थित श्मशान घाट) तक विरोध प्रदर्शन कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर और अडानी की शव यात्रा निकाली गई। साथ ही श्मशान घाट पहुंचकर विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार किया।
तिलक राज बेहड़ ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों के शोषण का एक और तरीका है। इससे आम जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा एक गरीब इंसान इस तानाशाही व्यवस्था में अपना घर कैसे चलाएगा? यह अन्याय किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा!
विधायक ने कहा मैं किच्छा विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगने दूंगा! यह आमजन के हक की लड़ाई है और हम इसे हर हाल में लड़ेंगे और जीतेंगे! जनता की शक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है!
अडानी भगाओ, उत्तराखंड बचाओ!
स्मार्ट मीटर हटाओ, उत्तराखंड बचाओ!
#जनता_की_आवाज़ #स्मार्ट_मीटर_हटाओ #गरीबों_का_शोषण_बंद_करो #उत्तराखंड_बचाओ
More Stories
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात
मुख्य सचिव ने लिया सचिवालय परिसर का जायजा
वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान