31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में दोनों चरणों में कुल 61.25 फीसदी मतदान, 31 जुलाई को आएंगे नतीजे

पौड़ी में दोनों चरणों में कुल 61.25 फीसदी मतदान, 31 जुलाई को आएंगे नतीजे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद में दोनों चरणों का कुल मतदान 61.25 प्रतिशत रहा। मतदान प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कुल 466 ग्राम प्रधान पदों हेतु मतदान हुआ। इस चरण में 151 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिये मतदान कराया गया। इसके अलावा 16 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भी मतदान हुआ।

मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 28 जुलाई की रात्रि ही सुरक्षा के पुख़्ता इंतजामों के बीच 545 पोलिंग पार्टियों ने मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा कर दीं। वहीं मंगलवार को दूरस्थ क्षेत्रों से शेष 03 पोलिंग पार्टियां भी अपने–अपने विकासखंडों मे पहुंचीं और उनके द्वारा मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया है।

See also  पौड़ी में मतगणना की तैयारी पूरी, डीएम ने समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी रिटर्निंग अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों, पुलिस बल, मतदान कर्मियों और मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को मतगणना होनी है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों चरणों में कुल 61.25 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में जनपद में पंजीकृत 4,37,180 मतदाताओं में से 2,67,724 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1,38,464 महिला और 1,29,322 पुरुष मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में 15 आरओ, 150 एआरओ, 15 जोनल व 98 सेक्टर मजिस्ट्रेट, जबकि 15 प्रभारी अधिकारियों सहित 1191 पोलिंग पार्टियों में शामिल लगभग 5955 कार्मिकों व रिजर्व में रखे गये अधिकारियों/कर्मचारियों ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।