संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 289 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्लोगन।।। देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए।। पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। के तहत मुरादाबाद से आए पर्यटकों वाई यू सिंह ,राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, पारूल, प्रखर, अनीता को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा।
पर्यटकों ने आवास गृह में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह राज्य में पर्यावरण संरक्षण का माडल है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस महान कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखड से एक अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं। अपने घर जाकर भी पौधारोपण करेंगे।दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।
More Stories
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, हरिद्वार लोकसभा से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर अमल की अपील
नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सीएम धामी, रखी ये मांग
परवादून और पछवादून में जिला अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस की कसरत