26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महंगाई के खिलाफ व्यापारी प्रकोष्ठ का धरना प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ व्यापारी प्रकोष्ठ का धरना प्रदर्शन

देहरादून में आज व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में राजीव गांधी की मूर्ति के आगे महंगाई के विरोध में 12:00 बजे से 1:00 बजे तक धरना दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि  खाद्य पदार्थों पर महंगाई बढ़ती जा रही है आटा, दाल, चीनी, मसाले, सरसों का तेल रिफाइंड इन सब चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं अभी-अभी सरकार ने सरसों का तेल, रिफाइंड और मसालों के रेट बढ़ा दिए हैं जिससे आप लोगों को घर का खर्च चलाने में बड़ी दिक्कत हो रही है । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा सरकार को खाद्य पदार्थ के रेट कम करने चाहिए जिससे आम लोगों को राहत मिले पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा रोजमर्रा की चीजों में सरकार को जीएसटी हटा देना चाहिए और दाम कम करने चाहिए जिससे गरीब आदमी को और मीडिल क्लास को अपना परिवार चलाने के लिए परेशानी ना हो। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बंगा ने भी कहा कि सरकार को खाद्य पदार्थ जूता कपड़े के दाम आसमान छू रहे हैं दाम कम करने चाहिए जिससे महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है । व्यापारी पार्षद अर्जुन सोनकर राकेश पवार जाकिर खान दिनेश सुरेश पाशा ताबीज अहमद आशीष गुसाई रजत कुमार आमिर खान भगत जी भूरा भाई राजेश मित्तल राम कपूर अजीत सिंह चमन लाल तीरथ सचदेवा फुरकान अहमद राजेंद्र सिंह घई सनी सोनकर शाहिद भाई सोमप्रकाश वाल्मीकि अनस अहमद राहुल शर्मा दिनेश गुप्ता रामप्रवेश मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे।

See also  रेखा आर्य पर गरिमा दसौनी का हमला आचार संहिता उल्लंघन को लेकर घेरा