16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अंतरिक्ष केंद्र में आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर

अंतरिक्ष केंद्र में आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर

उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यू-सैक ) के सभागार में बी0एस0ऐफ0 के अधिकारियों हेतु ड्रोन एण्ड ड्रोन ऐप्लकेशंस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यू -सैक में संस्थापित एवं आई टी डी ए द्वारा संचालित ड्रोन ऐप्लिकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर(DARC) द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में दो सत्रों में ड्रोन और उनके घटकों का परिचय* विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को व्याख्यान दिया गया l इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को सैन्य अभियानों में ड्रोन तकनीक के उपयोग की समझ विकसित करना था।

प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने ड्रोन संचालन, उन्नत निगरानी उपायों पर गहन जानकारी दी। अधिकारियों ने इसे अपनी सैन्य रणनीतियों को सशक्त बनाने में अत्यंत सहायक बताया।कार्यशाला में इंस्पेक्टर एवं सी0ओ0 रैंक के 49 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया l कार्यशाला में DARC के एडमिन ऑफिसर आर0एस0 मेहता, जनसम्पर्क अधिअरी, सुधाकर भट्ट, DARC के शुभम, दीपक, अभय, सत्यम एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे l

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत