बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में सोमवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पोलिंग कार्मिकों को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण को गंभीरता से पूर्ण करें। प्रशिक्षण के दौरान ही अपनी सभी शंका व संशय का समाधान कर लें। पोलिंग के लिए निर्धारित रूट प्लान के अनुसार मूवमेंट करें और किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि किसी को भी मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। इसका सख्ती से अनुपालन किया जाए। उन्होंने सभी कार्मिकों को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
More Stories
उत्तर प्रदेश को इस मुद्दे पर सुझाव देगा ULMMC
रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो शराब तस्कर गिरफतार किए
पौड़ी में सड़क को पुलिस का चेकिंग अभियान जारी