13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में 20 महिलाओं को दी गई कारपेट बनाने की ट्रेनिंग

पिथौरागढ़ में 20 महिलाओं को दी गई कारपेट बनाने की ट्रेनिंग

जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ के तत्वाधान में हैण्डलूम सेंटर डीडीहाट में तीन माह से चल रहा डिजाईन एण्ड टेक्नोंलोजी डेवलपमेण्ट वर्कशॉप कार्पेट वीरवींग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने प्रशिक्षणार्थिओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से जहाँ प्रशिक्षणार्थिओं का जीवन स्तर ऊँचा उठेगा वहीं वे आत्मनिर्भर भी बनेंगें और अन्य को भी रोजगार देने के योग्य बनेंगे साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थिओं के ह्वारा मार्केटिंग में यथासंभव सहयोग प्रदान किये जाने की भी बात कही।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

इस दौरान प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यकम विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं यू०एच०एच०डी० उद्योग निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया तथा *भारत सरकार मिनस्ट्री ऑफ कामर्स एण्ड। इंडस्ट्री (डीoपी०आई०आइ०टी0) द्वारा वुलन उत्पाद को एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के लिए चयनित किया गया है।* कार्पेट प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें नये डिजाइन के कार्पेट, आसन, वॉल हेंगिग, योगा मेट आदि तैयार किए गए हैं।प्रशिक्षण डिजाईनर सौरव मिश्रा एवं मास्टरकाप्टमेन पूनम ग्वाल द्वारा प्रदान किया गया। समापन समारोह में पंकज चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, रिचापाण्डे, सहायक प्रबन्धक एवं व्यवसायी दिवाकर पांगती आदि उपस्थित रहे।