15 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अमर शहीद रविंद्र रावत को नमन

अमर शहीद रविंद्र रावत को नमन

देहरादून नगर निगम के ” रायपुर विधानसभा ” अंतर्गत वार्ड – 56 क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीद रविन्द्र सिंह रावत – पोलू भाई – की जयन्ती पर नमन किया। नेहरू कॉलोनी में कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी के प्रयास से शहीद पोलू स्मारक का निर्माण किया गया और अब हर वर्ष शहीद पोलू की जयंती पर उन्हें नमन किया जाता है।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने अमर शहीद पोलू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की ये उत्तराखंड राज्य 42 शहादतों और असंख्य मातृशक्ति, बुजुर्गों, युवाओं के संघर्षों की देन है। पहले हमने राज्य बनाने के लिये संघर्ष किया, अब हम राज्य बचाने का संघर्ष कर रहे हैं। पोलू भाई के स्मारक को बनाने व उनकी जयन्ती को हर वर्ष मानने के लिए क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी को साधुवाद।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी ने बताया कि अमर शहीद को श्रद्धांजलि देकर क्षेत्रवासी अमर शहीद रविंद्र सिंह रावत – पोलू भाई को पुष्प अर्पित कर नमन करतें है और तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता है।

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, संयोजक पार्षद अमित भंडारी, संजय बहादुर सिंह, पुष्पा रतूड़ी, हृषिता भंडारी, धनेश्वरी नौटियाल, गीता रावत, नीलम जुनेजा, शशि पंवार, सुरजीत शर्मा, प्रदीप जोशी, महेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र पोखरियाल, बब्बन सती, रिपु दमन सिंह, नवीन रमोला, विजयपाल रावत , आदि ने शिरकत की।