17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज्य आंदोलनकारी विजयलक्ष्मी खंडूरी को श्रद्धांजलि

राज्य आंदोलनकारी विजयलक्ष्मी खंडूरी को श्रद्धांजलि

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षण धीरेंद्र प्रताप आज दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा गए और वहां 56 सेक्टर में स्थित कम्युनिटी सेंटर में उत्तराखंड आंदोलन की प्रमुख नेत्री स्वर्गीय विजयलक्ष्मी खंडूरी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने उन्हें उत्तराखंड राज्य आंदोलन का एक अग्रिम श्रेणी का नेता बताया और कहां की उन्होंने अपने पति और राज्य आंदोलन के संस्थापकों में से एक शशि भूषण के साथ राज्य निर्माण आंदोलन में बढ़- चढकर भाग लिया।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

सरकार से चिन्हीकरण करने की मांग

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इसी तरह के आंदोलनकारियों ने इस राज्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है क ऐसे बहुत सारे आंदोलनकारी को 24 साल बाद भी हम चिन्हित नहीं कर सके । जिनका हक चिन्हकरण कारण में सबसे पहले बनता था उन्होंने इसके लिए सरकारी तंत्र को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि 30 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जो आंदोलनकारी की बातचीत हुई है उसमें उन्होंने दिल्ली दिल्ली समेत उत्तराखंड और अन्य राज्यों में चिन्हिकरण से वंचित लोगों के चिन्हिकरण की आवाज उठाई है।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

इस पर मुख्यमंत्री ने रजामंदी की है कि वह इस पर ध्यान देंगे यही नहीं सन 1978 में सुमन लता भदोला व अन्य नेताओं का जो दल जेल गया था, उनको भी सम्मानित करने की मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि आरक्षण पर भी, उन्होंने मुख्यमंत्री से एक सप्ताह में कदम उठाने की मांग की है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री अपने वायदे पर कितना खरा उतरते हैं ।इस मौके पर उत्तराखंड के प्रमुख जाने-माने पत्रकार वयोमेश जुगरण सामाजिक सेवक गजेंद्र रावत और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे।