उत्तराखंड की सियासत हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी के बाद गर्मा गई है। इस मामले में अब तक हरक रावत का बयान तो नहीं आया है मगर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक पर तंज कसा है। त्रिवेंद्र ने इशारों ही इशारों में साफ किया है कि पाप का घड़ा कभी ना कभी तो भरता ही है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है तो वह उसे वह जांच के पक्षधर हैं।
हरक को त्रिवेंद्र रावत की नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इस तरह के के आरोपों से बचना चाहिए और जन सेवा का जो मार्ग उसने चुना है उसे जन सेवा को पारदर्शी तरीके से करना चाहिए। आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ आज विजिलेंस जांच में जांच टीम द्वारा उनके कॉलेज और पेट्रोल पंप से कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर गई है। पूरे मसले पर अब सियासी वार पलटवार का सिलसिला तेज है।

More Stories
गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार
मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम