4 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार को त्रिवेंद्र रावत ने बताया भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम

नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार को त्रिवेंद्र रावत ने बताया भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी परिषद द्वारा अनुमोदित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार को सांसद त्रिवेंद्र रावत ने ऐतिहासिक और दूरगामी महत्व का कदम बताया।

सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इन निर्णयों का स्वागत करते हुए कहा कि NextGenGST सुधार केवल कर-संरचना में बदलाव नहीं हैं, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों के जीवन को सरल, व्यापार को सहज और स्थानीय उद्यमिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत, प्रतिस्पर्धी एवं समावेशी बनाएगा।

सांसद रावत ने कहा कि इन सुधारों से Ease of Doing Business को नई गति मिलेगी, मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे राष्ट्रीय अभियानों को और बल मिलेगा। स्थानीय विनिर्माण, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा स्वरोज़गार को नई ऊँचाई प्राप्त होगी, जिससे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति और तेज़ होगी।

See also  हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश

उन्होंने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री की संवेदनशील पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई पहचान और ताकत प्रदान करेगा।