उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यूसीसी के सम्पूर्ण ड्राफ्ट को सार्वजनिक करने के लिए मुख्यमंत्री धामी और समूची टीम का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
वहीं कांग्रेस को ड्राफ्ट पढ़ने की नसीहत देते हुए कहा कि उसे अफवाह के बजाय अध्ययन की जरूरत है, नहीं तो जनता उसकी गलतफहमी को दूर कर देगी। महेंद्र भट्ट ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर देवभूमिवासियों के जनादेश का धरातल पर उतरने का समय आ गया है। उन्होंने साथ ही कांग्रेस को सलाह दी कि ड्राफ्ट को पढ़कर वे अपने संशय दूर कर लें, अन्यथा जनता पुनः चुनावों में उसकी दुविधा दूर कर देगी ।
अक्टूबर से लागू होगा कानून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अक्तूबर माह से हम सब एक समान कानून के संरक्षण में रहेंगे। उन्होंने इस ऐतिहासिक कानून की हकीकत में बदलने के लिए मुख्यमंत्री के गंभीर और साहसिक प्रयासों को लेकर आभार व्यक्त किया है। देवभूमि का गौरव बढ़ाने वाले इस कानून के यथार्थ में तब्दील होने के साथ भाजपा का जनता से चुनाव में किया ये वादा पूरा हो जाएगा ।
भट्ट ने उम्मीद जताई कि पूरा ड्राफ्ट सामने आने के बाद इस कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां और अफवाह पर विराम लग जाएगा । जनता को वेबसाइट के माध्यम से अपने आसपास की परिस्थितियों को प्रभावित होने वाले नए कानूनी प्रावधान की जानकारी इससे हासिल होगी, जो एक अच्छा कदम है। साथ ही उन्होंने तंज किया कि कांग्रेस के नेताओं को भी ड्राफ्ट का ध्यान से अध्यन करना चाहिए और अपने मन के गैर जरूरी संशयों को हटाना चाहिए।
More Stories
देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन