17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में यूसीसी का ड्राफ्ट सार्वजनिक

उत्तराखंड में यूसीसी का ड्राफ्ट सार्वजनिक

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यूसीसी के सम्पूर्ण ड्राफ्ट को सार्वजनिक करने के लिए मुख्यमंत्री धामी और समूची टीम का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। वहीं कांग्रेस को ड्राफ्ट पढ़ने की नसीहत देते हुए कहा कि उसे अफवाह के बजाय अध्ययन की जरूरत है, नहीं तो जनता उसकी गलतफहमी को दूर कर देगी। महेंद्र भट्ट ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर देवभूमिवासियों के जनादेश का धरातल पर उतरने का समय आ गया है। उन्होंने साथ ही कांग्रेस को सलाह दी कि ड्राफ्ट को पढ़कर वे अपने संशय दूर कर लें, अन्यथा जनता पुनः चुनावों में उसकी दुविधा दूर कर देगी ।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

अक्टूबर से लागू होगा कानून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अक्तूबर माह से हम सब एक समान कानून के संरक्षण में रहेंगे। उन्होंने इस ऐतिहासिक कानून की हकीकत में बदलने के लिए मुख्यमंत्री के गंभीर और साहसिक प्रयासों को लेकर आभार व्यक्त किया है। देवभूमि का गौरव बढ़ाने वाले इस कानून के यथार्थ में तब्दील होने के साथ भाजपा का जनता से चुनाव में किया ये वादा पूरा हो जाएगा ।

भट्ट ने उम्मीद जताई कि पूरा ड्राफ्ट सामने आने के बाद इस कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां और अफवाह पर विराम लग जाएगा । जनता को वेबसाइट के माध्यम से अपने आसपास की परिस्थितियों को प्रभावित होने वाले नए कानूनी प्रावधान की जानकारी इससे हासिल होगी, जो एक अच्छा कदम है। साथ ही उन्होंने तंज किया कि कांग्रेस के नेताओं को भी ड्राफ्ट का ध्यान से अध्यन करना चाहिए और अपने मन के गैर जरूरी संशयों को हटाना चाहिए।