28 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने किया ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत पाकिस्तान के खिलाफ जताया आक्रोश

यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने किया ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत पाकिस्तान के खिलाफ जताया आक्रोश

देहरादून में यूनाइटेड सिख फेडरेशन और विभिन्न गुरुद्वारों की प्रबंधक समितियों के अध्यक्षों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक एवं निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सेना द्वारा भारतीय सीमा के भीतर रह रहे निर्दोष हिंदू, मुस्लिम, सिख नागरिकों और उनके धार्मिक स्थलों पर मोर्टार और मिसाइलों से किए जा रहे हमलों की कड़ी निंदा की। इस विरोध के तहत देहरादून स्थित गांधी पार्क के बाहर सिख एवं पंजाबी समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत की सीमा के अंदर रिहायशी इलाकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना एक कायरतापूर्ण हरकत है। पाकिस्तान के पास न तो ताकत है और न ही हिम्मत कि वह भारतीय सशस्त्र बलों से सीधा मुकाबला कर सके, इसलिए वह भारत के निर्दोष नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है, जबकि भारतीय सेना केवल आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर रही है। अब समय आ गया है जब भारतीय सेना को पाकिस्तान को माकूल जवाब देना चाहिए। गुरुद्वारा पटेल नगर देहरादून के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के टुकड़े करते हुए PoK को अपने नियंत्रण में ले और पहलगाम समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हुए आतंकी हमलों का पूरा हिसाब चुकता किया जाए। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है और आज भारत का हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करता है। हमारी सेना पाकिस्तान के इस दुष्कृत्य का पूरी तरह से जवाब देने में सक्षम है। जसविंदर सिंह जोगी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता रहा है और इस बार उसने सीमाएं पार करते हुए भारत में घुसपैठ की कोशिश की, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया है। इस मौके पर गुरुद्वारा रेस कोर्स गोविंद नगर के अध्यक्ष बलबीर सिंह साहनी, अमरजीत सिंह कुकरेजा, जगजीत सिंह, रंजीत सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह खुराना, श्रीमती सोनिया आनंद, श्रीमती प्रिया गुलाटी, कमलप्रीत कौर, अमरजीत कौर करैर, सुनीता साहनी, गुलशन सिंह, मनोहर सिंह, और हरिंदर सिंह अमन उपस्थित रहे।

See also  सीएम धामी ने किया सांसद खेल महोत्सव का आगाज