देहरादून की सड़कों में उपनल कर्मियों का आज उग्र आंदोलन नज़र आया। सभी उपनल कर्मी उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सचिवालय कूच के लिए निकले थे हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर इन्हें पहले ही रोक दिया।
अपनी मांगें पूरी ना होने पर आक्रोषित उपनल कर्मियों ने कई बार बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश भी की। आक्रोषित भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए। इसी बीच पुलिस प्रशासन के साथ हुई धक्का मुक्की में कई लोगों को चोट भी आयी है। उपनल कर्मचारी महासंघ ने सैनिक कल्याण विभाग पर उपनल कर्मियों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

सितंबर 2023 में तय हुआ था कि सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कार्मिक, वित्त, न्याय से वार्ता कर उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान काम का समान वेतन देने पर फैसला सुनिश्चित कराया जाएगा हालांकि अब तक इस दिशा में सिर्फ यह एक कोरी घोषणा साबित हुई है। अपनी मांगों के जल्द पूरा ना किये जाने पर उपनल कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरने पर जाने की चेतावनी भी दी है।

More Stories
सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी
खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान
सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन