27 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड बीजेपी ने किया 20 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का दावा

उत्तराखंड बीजेपी ने किया 20 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का दावा

पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने संगठन पर्व में प्राथमिक सदस्यता अभियान की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने 2 से 25 सितंबर तक संचालित प्रथम एवं 16 से 31 अक्टूबर तक के दूसरे चरण की जानकारी में हासिल रिकॉर्ड आंकड़ों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया, राज्य संगठन को केंद्र द्वारा पूर्व निर्धारित 20 लाख सदस्यों के लक्ष्य को पार करते हुए अब तक 20 लाख 17 हज़ार 397 सदस्य बनाए जा चुके हैं । राज्य के प्रथम गांव से महानगर तक, घरेलू से कामकाजी महिला तक, मजदूर से मालिक तक, किसान से सैनिक तक, गरीब से करोड़पति तक पार्टी ने सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही सदस्यता अभियान पार्टी ने चलाया है।

See also  अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार

इस अभियान में प्रदेश के 9 जिलों ने अपने सदस्यता अभियान के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। जिनमें उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी, देहरादून महानगर, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी एवं कोटद्वार शामिल हैं।

वहीं 10 ऐसी विधानसभाएं हैं, जहां लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले कुल मतों से अधिक संख्या में सदस्य बनाए गए हैं । जिसमें अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून कैंट, पुरोला, श्रीनगर, यमुनोत्री, गंगोत्री, हल्द्वानी, हरिद्वार और डीडीहाट शामिल है।

विधानसभा क्षेत्र की दृष्टि से देखें तो 23 विधानसभा ऐसी हैं जहां पार्टी ने सदस्यता के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया है। वहीं 44 विधानसभाओं ने भी 50% से 100% के मध्य लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। शेष में 47% लक्ष्य हासिल किया है ।

See also  हरीश रावत ने बीजेपी से मांगा पांच सवालों का जवाब

अलग-अलग वर्ग में 10 हजार से अधिक सदस्य जोड़ने वालों में शीर्ष पर अल्पसंख्यक वर्ग से श्री खतीब अहमद, अनुसूचित जाति से पार्टी उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल अन्य पिछड़ा वर्ग से मुनेश कुमार रहे हैं। वहीं राज्य में सर्वाधिक सदस्य जोड़ने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक हैं जिन्होंने 16 हजार 152 लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया है। वहीं राज्य में 11 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने 10 हजार से अधिक एवं 100 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने 5 से 10 हजार सदस्य बनाए हैं।

उन्होंने कहा, बेहद खुशी की बात है कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को प्राप्त कुल मतों में से 74 फ़ीसदी मतदाताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है । सदस्यता अभियान में पार्टी को स्वीकार करने वालों में कुल 75 फ़ीसदी पुरुष, 24.85 फीसदी महिलाएं एवं 0.15 अन्य वर्ग शामिल हैं। जिसमें 63.8 फीसदी सामान्य वर्ग, 24.5 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग, 8.7 अनुसूचित जाति और 3 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल हैं ।

See also  सीएम धामी ने की जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम की समीक्षा

आयु वर्ग के आधार पर 58 फीसदी युवा, 39 फीसदी मध्यम वर्ग और 3 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों ने भाजपा के विचारों में विश्वास जताया है।चमोली जिले के माणा, मलारी, पिथौरागढ़ के गूंजी और उत्तरकाशी की हर्षिल जैसे प्राथम गांव से भी लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है ।