16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगा झटका

उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगा झटका

पौड़ी के पाबो ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने अपने समर्थकों के साथ आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया । प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने यमुना कालोनी स्थित अपने आवास पर सभी का पटका और फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों से 400 पार के मोदी मिशन में जुट जाने का आह्वाहन किया। उन्होंने सभी की भावनाओं के संरक्षण का भरोसा दिलाते हुए कहा, केंद्र में मोदी और राज्य में धामी सरकार के विकास कार्य जनता अनुभव कर रही है । जनता मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने का मन बना चुकी है । हमे तो सिर्फ जनता के मध्य 100 दिन तक अधिक से अधिक सक्रियता रहकर, उन्हे मतदान केंद्र तक पहुंचाना है ।

See also  आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला

पार्टी की सदस्यता लेने वाली रजनी रावत ने कहा, मोदी और धामी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है । इसी क्रम में अपने क्षेत्र हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर, उत्तराखंड को सर्वश्रष्ठ राज्य की मुहिम में सहभागी बनने के लिए हम यहां आए हैं । इस दौरान उनके साथ श्री राम सिंह रावत वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद सिंह नेगी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख द्वारीखाल, दिनेश सिंह पूर्व प्रधान, जसवंत सिंह पूर्व प्रधान, अमित रावत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों के साथ प्रमुख रूप से भाजपा में शामिल हुए ।