7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक में बनी रणनीति

पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक में बनी रणनीति

आज देहरादून में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में एक उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति तय करना और संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करना रहा।

बैठक में बोलते हुए  सुरेन्द्र शर्मा जी ने कहा‌ “पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का सशक्त माध्यम हैं। कांग्रेस पार्टी इन चुनावों को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लड़ेगी। हमारा उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि जनता की सेवा और उनके मुद्दों को प्राथमिकता देना है।

See also  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि आज की बैठक से ये स्पष्ट है कि कांग्रेस पंचायत स्तर तक जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और हर गांव में पार्टी की विचारधारा को मज़बूती से रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। सोशल मीडिया सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर हम जन-जन तक कांग्रेस की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाएंगे

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह एवं प्रदेश सचिव विरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने पंचायत चुनावों में संगठनात्मक समन्वय एवं जमीनी रणनीति को लेकर अपने सुझाव रखे।