17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस को लगेगा तगड़ा झटका! कौन बदल रहा पाला? 

उत्तराखंड कांग्रेस को लगेगा तगड़ा झटका! कौन बदल रहा पाला? 

उत्तराखंड कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा नुकसान हो सकता है। बड़े राजनीतिक परिवार का एक सदस्य पाला बदलने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से लेकर देहरादून तक लॉबिंग चल रही है। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ एक राउंड की सीक्रेट मीटिंग भी हो चुकी है। जल्द ही अगले राउंड की बैठक होगी और उसके बाद कांग्रेस से विदाई और बीजेपी में स्वागत का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस खेमे में तमाम कोशिशों के बाद भी उम्मीद की कोई किरण ना दिखने और भविष्य में भी सकारात्मक चीजें ना होने की आशंका के बाद नेता ने बीजेपी में जाने का मन बनाया है, मगर कुछ मसलों पर डील अभी अटकी हुई है जिसकी वजह से मामला उलझा हुआ है। अपने नेता की बेचैनी और परेशानी से कांग्रेस लीडरशिप फिलहाल बेख़बर बताई जा रही है। यानि जब कांग्रेस नेता के बीजेपी में शामिल होने का औपचारिक ऐलान होगा उसके बाद ही पार्टी में हलचल बढ़ेगी।

See also  यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का सरकार पर हमला, 22 सितंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान

सीक्रेट मीटिंग में शर्तों पर मंथन!

सूत्रों का दावा है कि महेंद्र भट्ट के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेता की सीक्रेट मीटिंग उत्तराखंड में ही बड़े पद पर काबिज नेता और दिल्ली से बीजेपी हाईकमान के निर्देश पर हुई है। जिस नेता के कांग्रेस छोड़ने की चर्चा है वो बड़े सियासी परिवार से ताल्लुक रखता है इसीलिए लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी भी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नेता को अपने पाले में लाना चाहती है ताकि चुनाव में किसी भी तरह की चुनौती ना मिल सके। फिलहाल कई तरह के कयास हैं और बात कहां अटकी है इसे लेकर भी अटकलों का दौर चल रहा है मगर माना यही जा रही है कि बीजेपी किसी भी हाल में कांग्रेस नेता को अपने साथ लाना चाहती है इसीलिए सियासी शर्तों पर विचार चल रहा है और हर पहलू को परखने के बाद, नफा-नुकसान का आंकलन करने के बाद फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। बीजेपी का मैनेजमेंट हमेशा दो कदम आगे की सोचता है इसीलिए लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से प्रबंधन किया जाने लगा है। किसके आने से क्या फायदा होगा और कांग्रेस की उम्मीदों को कितना झटका लगेगा ये सब सोचकर ही रणनीति बनाई जा रही है। हालांकि जिस नेता के कांग्रेस से किनारा करने की चर्चा है ना तो उसकी तरफ से अभी तक सार्वजनिक तौर पर कोई संकेत दिया गया है और नाही बीजेपी कुछ ऐसा जाहिर कर रही है। मगर सूत्र बताते हैं कि बड़े सियासी रसूख वाले परिवार के नेता को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी पूरी प्लानिंग के तहत काम कर रही है।