उत्तराखंड में कांग्रेस को आज बड़ा झटका लग सकता है। दो पूर्व विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। एक तरफ देहरादून में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की रैली है और देहरादून में ही पार्टी बदलने का सिलसिला भी चलेगा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का विकेट गिरा कर बीजेपी अपना पलड़ा भारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत आज बीजेपी में घर वापसी कर सकते हैं।
शैलेंद्र रावत 2007 में बीजेपी के टिकट पर ही कोटद्वार से विधायक चुने गए। 2012 में कोटद्वार से खंडूरी को उतारा गया तो रावत ने बगावत कर दी थी। तब उन्हें बीजेपी से बाहर कर दिया गया। इसके बाद 2014 में उनकी वापसी हुई लेकिन 2017 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने 2017 और 2022 में शैलेंद्र रावत को यमकेश्वर से उम्मीदवार बनाया मगर दोनों बार वो जीत नहीं पाए। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ शर्तों के साथ उनकी बीजेपी में वापसी हो रही है जिसे लेकर अटकलबाज़ी तेज है। बीजेपी अपने इसकदम से कांग्रेस में खलबली मचाने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की भी कोशिश करना चाहती है। चर्चा तो ये भी है कि टिहरी लोकसभा सीट से भी एक पूर्व विधायक बीजेपी में जा सकता है। इसे लेकर भी भूमिका तैयार हो रही है।

More Stories
मुख्य सचिव ने ली वैश्विक रोजगार को लेकर बैठक
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम