उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। इस भव्य आयोजन में देश भर से आए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और उनके स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता दी गई है।
उत्तराखण्ड सरकार ने इस आयोजन के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा टीम का गठन किया जिसमें सिर्फ देहरादून में 32 अनुभवी डॉक्टरों सहित नर्सें और अन्य चिकित्साकर्मी शामिल हैं। किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की चोट या बीमारी की स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।

इस आयोजन में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने एक मोबाइल हेल्थ यूनिट की भी व्यवस्था की है। यह यूनिट पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रहती है ताकि किसी भी आपात स्थिति में खिलाड़ियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी जा सके।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की इस पहल ने खिलाड़ियों को न केवल सुरक्षित माहौल प्रदान किया है बल्कि उन्हें अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने में भी मदद की है।

More Stories
कर्नल रामरतन नेगी ने लैंसडौन विधानसभा से पेश की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, 2027 में दमदार जीत का किया दावा
वर्ल्ड चैंपियन स्नेह राणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की