5 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड महिला कांग्रेस का ऋषिकेश में हल्ला बोल, यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट के आवास का किया घेराव

उत्तराखंड महिला कांग्रेस का ऋषिकेश में हल्ला बोल, यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट के आवास का किया घेराव

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कई सवालों के जवाब नहीं मिलने से नाराज उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने सरकार और यमकेश्वर से बीजेपी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेसियों ने ऋषिकेश में विधायक रेनू बिष्ट के आवास का घेराव करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घेराव करने जा रही प्रदर्शनकारी महिलाओं को रास्ते में रोक दिया। पुलिस की करवाई से प्रदर्शनकारी भड़क गईं और उन्होंने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज तक विधायक रेनू बिष्ट ने एक शब्द नहीं कहा है। इसके अलावा वीआईपी कौन है, इसका जवाब भी सरकार ने नहीं दिया है। हत्याकांड में गट्टू कौन है अब इसका जवाब मिलना भी बाकी है। सवाल उठाया कि अगर सरकार अंकिता को पूर्ण रूप से न्याय दिलाना चाहती है तो सीबीआई जांच करने से क्यों डरती है। ज्योति रौतेला का कहना है कि जब तक सरकार उनके सवालों के जवाब नहीं देगी तब तक ऋषिकेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस प्रकार के आंदोलन किए जाते रहेंगे।

See also  क्राइम कंट्रोल को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी ने तैयार किया रोड मैप