अंकिता भंडारी हत्याकांड में कई सवालों के जवाब नहीं मिलने से नाराज उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने सरकार और यमकेश्वर से बीजेपी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेसियों ने ऋषिकेश में विधायक रेनू बिष्ट के आवास का घेराव करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घेराव करने जा रही प्रदर्शनकारी महिलाओं को रास्ते में रोक दिया। पुलिस की करवाई से प्रदर्शनकारी भड़क गईं और उन्होंने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज तक विधायक रेनू बिष्ट ने एक शब्द नहीं कहा है। इसके अलावा वीआईपी कौन है, इसका जवाब भी सरकार ने नहीं दिया है। हत्याकांड में गट्टू कौन है अब इसका जवाब मिलना भी बाकी है। सवाल उठाया कि अगर सरकार अंकिता को पूर्ण रूप से न्याय दिलाना चाहती है तो सीबीआई जांच करने से क्यों डरती है। ज्योति रौतेला का कहना है कि जब तक सरकार उनके सवालों के जवाब नहीं देगी तब तक ऋषिकेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस प्रकार के आंदोलन किए जाते रहेंगे।

More Stories
सीएम धामी ने पेंशन योजना के लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन पेमेंट किया
उत्तरकाशी में अग्निकांड प्रभावित परिवारों को दी गई मदद
सहसपुर में अंकिता भंडारी के लिए कांग्रेस की न्याय यात्रा, प्रीतम सिंह ने धामी सरकार को दी जनता की भावना समझने और सीबीआई जांच कराने की नसीहत