18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला अस्पताल में भर्ती विधानसभा घेराव के दौरान हुईं घायल पुलिस पर बदसलूकी का आरोप

उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला अस्पताल में भर्ती विधानसभा घेराव के दौरान हुईं घायल पुलिस पर बदसलूकी का आरोप

उत्तराखंड में यूसीसी के तहत लिव इन रिलेशनशिप को वैधता दिए जाने के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव किया। इस दौरान उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल हो गईं। हादसा तब हुआ जब भारी संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा की तरफ आगे बढ़ रहे थे, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया।

कांग्रेस का आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों और महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों ने ज्योति रौतेला के साथ बदसलूकी एवं क्रूरता की। इसका वीडियो भी सामने आया है।वहीं अब महिला कांग्रेस ने इस बदसलूकी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।

See also  मुख्य सचिव ने की सचिवालय में अहम बैठक

ज्योति रौतेला अस्पताल में भर्ती

बृहस्पतिवार को देहरादून के रिसपना पुल से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार पर सनातन और संस्कृति पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया। लिव इन रिलेशनशिप को वैधता देने के लिए धामी सरकार को जमकर घेरा और विरोध में नारेबाजी की। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पुलिसकर्मियों द्वारा ज्योति रौतेला पर किए गए बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा की है।उन्होंने कहा कि महिलाओं के हक की आवाज उठा रही ज्योति रौतेला के साथ पुलिस कर्मियों ने अमानवीय बर्ताव किया है,जिसके चलते वह काफी चोटिल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है ।उन्होंने घटना का फोटो वीडियो जारी करते हुए तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने की मांग उठाई है।

See also  कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं