9 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने भी कसी कमर

चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने भी कसी कमर

आगामी चारधाम यात्रा-2025 के दौरान श्रद्धालुओं हेतु सुगम एवं सुरक्षित आवागमन तथा यातायात को सुव्यवस्थित रुप से संचालित कराने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप एवं पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात नारायण सिंह नपलच्याल द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की तैयारियों व व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गयी।

आईजी गढ़वाल रेंज को चारधाम यात्रा-2025 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे यात्रा मार्गों और प्रमुख ठहराव स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन और आपदा से निपटने की तैयारियों की सीधी निगरानी एवं समन्वय करेंगे। गढ़वाल रेंज कार्यालय में “चारधाम यात्रा कन्ट्रोल रूम” स्थापित किया जा रहा है, जिसके प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून, श्री लोकजीत सिंह होंगे।

See also  बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

कन्ट्रोल रूम में 01 पुलिस उपाधीक्षक, 02 निरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक, व हेड कान्स०/कान्स० की नियुक्ति की जायेगी। यह सेल 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम में रजिस्ट्रेशन, ट्रैफिक प्रवाह, पार्किंग व्यवस्था, ड्यूटी का व्यवस्थापन, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री आवाजाही, डेटा प्रबंधन, फर्जी रजिस्ट्रेशन पर कार्यवाही, आपदा प्रबंधन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय जैसे कार्यों हेतु विशेष डेस्क स्थापित की जाएगी। यह कन्ट्रोल रूम अगले 5 दिनों में पूर्णतः सक्रिय हो जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों को यात्रा की स्थिति की दैनिक अपडेट प्रदान करेगा।

पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री धीरेन्द्र गुंज्याल के नेतृत्व में एक “चारधाम सेल” गठित किया जाएगा, जो यात्रा से संबंधित सूचनाओं का संकलन एवं समन्वय करेगा। चारधाम यात्रा को निर्बाध एवं सुरक्षित संचालित किये जाने हेतु इस वर्ष सम्पूर्ण चारधाम यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन तथा 137 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सेक्टर का क्षेत्र 10 किमी रहेगा तथा इन सेक्टरों में 02-02 कान्सटेबल राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी पर नियुक्त रहेंगे।

See also  मुख्य सचिव ने आपदा परिचालन केंद्र से लिया उत्तरकाशी में चल रहे राहत बचाव कार्य का अपडेट

समस्त यात्रा मार्गों पर 09 अपर पुलिस अधीक्षकों को रूट प्रभारी के रूप में अलग से नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा अपने ड्यूटी क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थायें की जायेंगी, साथ ही प्रत्येक धाम में 01-01 पुलिस उपाधीक्षक को धाम का प्रभारी बनाया गया है, जिनके द्वारा धामों की सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी।

सम्पूर्ण यात्रा के सफल संचालन हेतु 24 पुलिस उपाधीक्षक, 66 निरीक्षक, 366 उपनिरीक्षक, 615 हेड कान्सटेबल, 1222 कान्सटेबल, 208 महिला कान्सटेबल, 926 होमगार्ड, 1049 पी०आर०डी० के जवान, 09 कम्पनी पी०ए०सी० 26 सब टीम एसडीआरएफ की नियुक्ति की जानी प्रस्तावित है।