गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिमचागाड़ में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बैली ब्रिज बना लिया गया है। अब डबरानी पुल तक सड़क मार्ग सुचारू हो गया है, जिससे आगे क्षतिग्रस्त सड़क के तेजी से पुनर्निर्माण का रास्ता भी खुल गया है।
गत दिनों हुई अतिवृष्टि से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। गंगनानी से आगे लिमचागाड़ पर बना 30 मीटर लंबा पुल आपदा में बह गया था, जिससे सीमांत टकनौर क्षेत्र की लाइफलाइन कही जाने वाली इस सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और राहत, बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। वे लगातार कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो सके।
मुख्यमंत्री की निगरानी व निर्देशन में राज्य व केंद्र सरकार के विभागों व एजेंसियों द्वारा रेस्क्यू और राहत अभियान पूरी तेजी से संचालित किया जा रहा है। बेहतर समन्वय से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संचार सुविधा, बिजली और पेयजल की आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
लिमचागाड़ बैली ब्रिज का निर्माण आपदा प्रबंधन और त्वरित कार्यवाही का उत्कृष्ट उदाहरण है। सीमांत क्षेत्रों में यातायात की बहाली से स्थानीय लोगों और यात्रियों की परेशानियां काफी हद तक कम होंगी, साथ ही पुनर्निर्माण का कार्य अब बाधारहित तरीके से आगे बढ़ सकेगा।

More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह