बागेश्वर उपचुनाव में मतदान के बीच ही उत्तराखंड में सियासी जंग जारी है। कांग्रेस नेताओं ने देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। कांग्रेस ने एक ज्ञापन भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। जिसमें सरकार की शिकायत की गई।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर कर आज ही अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन दिए। इसके अलावा विधानसभा सभा में दिवंगत मंत्री चंदन रामदास को श्रद्धांजलि दिए जाने की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट भी कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया। हालांकि कांग्रेस शिकायत करने में लेट हो गई क्योंकि जब तक कांग्रेस मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंची तब तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो चुकी थी।
स्पीकर की भूमिका पर भी सवाल
आचार संहिता तोड़ने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सवाल उठाए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को घेरा। हरीश रावत ने पोस्ट किया।
“माननीय #चुनाव_आयोग से भी निवेदन, माननीय स्पीकर विधानसभा से भी निवेदन। राज्य की वर्तमान विधानसभा सत्र का पहला दिन स्वाभाविक रूप से मृतक सदस्य को श्रद्धांजलि दी जाएगी, चू न चे आज मृत सदस्य की विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जहां उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही है वहां वोट पड़ रहे है, विधानसभा सचिवालय को चाहिए की वो श्रद्धांजलि शब्दों को रिकॉर्ड करे मगर उसको टेलीकास्ट न करे, सत्तारूढ़ दल द्वारा इस टेलीकास्ट को बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अनेका नेक प्रकार से लाइव दिखाया जा रहा है, यह चुनाव आचार संहिता का घोर उलंघन है।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी से प्रार्थना है की अध्यक्ष पद की निस्पक्षता के हित में सदन की करवाई का श्रद्धांजलि टेलीकास्ट तत्काल रुकवाया जाए। माननीय चुनाव आयोग से भी प्रार्थना की इस तथ्य का तत्काल संज्ञान ले।”
More Stories
गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक
देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों की मांगों को लेकर राजेश बिष्ट की सीएम धामी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट