31 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी में पानी का संकट बढ़ा

टिहरी में पानी का संकट बढ़ा

टिहरी में पानी की समस्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसरो मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की है और बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि  बीते कई दिनों से नई टिहरी शहर मे पेयजल आपूर्ति चरमराई हुई है, नई टिहरी शहर जहां टिहरी विधानसभा क्षेत्र के कई बार के विधायक का सरकारी आवास है, पूर्वमंत्री का आवास है, पूर्व विधायक का आवास है, जिले के आला अधिकारियों सहित जुडिशियरी के विद्वान न्यायिक अधिकारियो, अधिवक्ताओं, पत्रकारों के आवास है,वहीं लगभग 34 हजार की जनसंख्या निवासरत है, किंतु डबल इंजन की सरकार मे पेयजल आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है, *जनता को कहते सुना गया कि क्यों इन सांसदों, विधायकों को वोट दिया होगा ! वर्तमान मे डबल इंजन की सरकार मे भाजपा के आठ सासंदो सहित टिहरी संसदीय क्षेत्र से कई बार की निर्वचित सासंद और टिहरी विधान सभा क्षेत्र से कई बार के निर्वाचित विधायक, पूर्वमंत्री, पूर्व विधायक जो सब भाजपा मे है इन्हे कोई फर्क नही पड़ता पानी आए या न आए,चुकीं इनके घरों मे पानी भी VIP कोटे से आता है, परंतु आम जनता हल्कान् है,!

See also  उत्तराखंड के युवकों को जर्मनी में मिलेगा ये काम करने का मौका

कमोबेश यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों चम्बा, जाखनीधार, प्रतापनगर, भिलंगना, थोलधार, धनोल्टी का भी है ,जाखणीधार की कोशियार ग्राम समूह पंपिंग योजना हो या सारजुला ग्राम समूह पेयजल योजना, प्रतापनगर योजना हो किसी पर भी रेगुलर आपूर्ति नही है।

 कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछे तीखे सवाल

📌टीएचडीसी ने जिले भर की पेयजल योजनाओ के लिए अब तक कुल कितनी धनराशि उपलब्ध कराई? और कितनी धनराशि किस किस मद में खर्च हुई सरकार श्वेत पत्र जारी कर जनता को बताए ?

📌पेयजल समस्या के समाधान के लिए विगत 10 वर्षों मे भाजपा सरकार ने कोई काम क्यों नही किया,?केवल पेयजल लाइनों पर टले टांके के अलावा क्या काम हुआ है?

See also  कपकोट के पौंसारी में भारी आपदा

📌हर घर नल जैसी योजनाएं भ्रस्टाचार की भेंट क्यों चढ़ी है ?, इस योजना ने ग्रामीण इलाकों केपरंपरागत श्रोतो को क्यों नष्ट किया ?

📌आज भी गांव मे बेतरतीब तरीके से पानी के पाईप लटक रहे है, और दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहें है, ठेकेदारों ने मनमर्जी से पाइप लाइन बिछाई और ग्रामों के परंपरागत पेयजल श्रोतो के टैंको मे ही पपिंग योजना क्यो फिट की?

📌हर घर नल जल योजना एक बड़ा घोटाला है इसकी जांच की जानी जरूरी है,

📌 नई टिहरी पपिंग योजना पर विगत 10वर्षों मे हुए खर्चों पर भी सरकार श्वेत पत्र जारी करे, और बताएं अगले 50 वर्षों के लिए पेयजल आपूर्ति का उनके पास क्या प्लान है?

📌चंबा शहर की पेयजल आपूर्ति हेतु अगले 50वर्षों के लिए सरकार के पास क्या प्लान है?

See also  आपदा प्रभावित ताल जामण पहुंचे रुद्रप्रयाग के डीएम और एसपी

📌उपभोगताओ से पेयजल बिलों से कुल कितनी धनराशि अर्जित की जा रही है?

क्या उपभोगताओं के पेयजल और सीवर के बिल माफ किए गए है इस हेतु सरकार का क्या कोई आदेश है या नहीं?

कांग्रेस नेताओं ने देश के चौथे स्तंभ सम्मानित मीडिया से आग्रह किया है, कि व्यापक जनहित की समस्यायो को उठाने मे डरे नहीं बल्की निर्भीक रूप से लिखे चुकीं नागरिकों को संविधान के अनुच्छेद 19 मे स्वतंत्रता दी हुईं है। प्रेस विज्ञप्ति देने वालो मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, शान्ति प्रसाद भट्ट,नरेन्द्र चंद रमोला, सूरज राणा, विजय गुनसोला, विक्रम पंवार, आनद सिंह बेलवाल, दर्शनी रावत, सुमना रमोला,आशा रावत,जयवीर रावत,साब सिंह सजवाण, मुशरफ अली, कुलदीप पंवार, शक्ति जोशी, देवेंद्र नौडियाल, मुरारीलाल खंडवाल, मुर्तजा बेग,मान सिंह रौतेला,लक्ष्मी जोशी आदि