26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मां बाराही धाम में पानी का संकट दूर होगा

मां बाराही धाम में पानी का संकट दूर होगा

लोहाघाट में मां बाराही धाम में पानी की किल्लत दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। समाजसेवी राजेश बिष्ट की पहल पर प्रशासन यहां बोरिंग की इजाजत दी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इलाके के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बजट मंजूर, अब मंजिल दूर नहीं

समाजसेवी और बीजेपी नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि आज मैं बड़ी ख़ुशी के साथ में आप सभी को ये सूचना साझा करना चाह रहा की आप सभी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए आप सभी जन मानस के द्वारा किए गए प्रयासों के कारण हमे सबसे बेहतरीन बोरिंग की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के द्वारा 114.0 लाख (एक करोड़ चौदह लाख रुपये) का बजट स्वीकृत हो गया है।

See also  निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और राजनीतिक दलों की बैठक

आज बोरिंग की मशीन टेस्टिंग के लिए देवीधुरा पहुँच गई है। आज टेस्टिंग शुरू होने के बाद तत्काल ही बोरिंग स्थाई करवा दी जाएगी।

अब इस क्षेत्र के किसी भी निवासी को भविष्य में पानी की गंभीर समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। ये आप सभी के द्वारा किए गए संघर्षों का ही नतीजा है कि यह कार्य इतनी जल्दी कुछ दिनों के अंदर ही हो गया है।

इस संघर्ष के लिए मैं अपने क्षेत्र के सभी समाज सेवी, पंचायत के सम्मानित निर्वाचित सदस्यों व क्षेत्रीय देवतुल्य जनता का दिलसे आभार व्यक्त करना चाहता हूँ।

आज इस योजना में सहयोग के लिए समाज सेवी राजेश बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख बहन सुमन लता,ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, नवीन राणा, राजेंद्र बिष्ट,गोकुल कोहली, बिशन चमियाल, तारा चमियाल, चंदन बिष्ट, दान सिंह राणा व तमाम क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे।

See also  भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

सभी लोगो के द्वारा विशेष रूप से ज़िलाधिकारी, उपजिलाधिकारी महोदया, सहायक अभियंता पुनेठा, जल संस्थान विभाग का इस त्वरित कार्यवाही के लिए मैं अपने क्षेत्र में सभी की ओर से विशेष आभारी रहूँगा की इस जटिल और गंभीर समस्या का उन्होंने हम सभी की प्रार्थना पे तुरंत निदान किया।