22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महिला नीति बनाने की घोषणा का स्वागत

महिला नीति बनाने की घोषणा का स्वागत

उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मीडिया सेन्टर, सचिवालय में पत्रकार वार्ता किया। उन्होंने सभी को आयोग के 19वें स्थापना दिवस और इगास की शुभकामनाएं दी।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि आयोग द्वारा राज्य की सभी जेलों का निरीक्षण किया गया । जिसमें महिला बन्दियों की स्थिति व उन्हें मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया । राज्य में आईजी कारागार को सभी जेलों में महिला बन्दियों को अलग अलग कार्यों के प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। आयोग द्वारा समय समय पर वन स्टॉप सेंटर, महिला चिकित्सालय, छात्रावास, महिला हेल्प डेस्क व महिला हेल्पलाइन का भी निरीक्षण किया जाता है।

See also  निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा विभिन्न जिलों में सरकार द्वारा महिला हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई व उसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। आयोग ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सभी विभागों में जहां चार या चार से अधिक महिला कर्मचारी कार्यरत है वहां उनके मानसिक या शारीरिक शोषण से निपटारे के लिए आईसीसी कमेटी गठित करने व उससे आयोग को अवगत कराते हुए उसकी मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए गए हैं।

अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य महिला आयोग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि सरकार ने महिला आयोग द्वारा तैयार राज्य महिला नीति के फाइनल ड्राफ्ट को स्वीकार करते हुए जल्द ही राज्य में महिला नीति लागू करने की घोषणा की है। यह बहुत ही हर्ष का विषय है क्योंकि यह नीति राज्य की महिलाओं को हर प्रकार से सशक्त करेगी, चाहे वह वर्किंग वूमेन हो, चाहे सिंगल वूमेन या चाहे दूरस्थ क्षेत्र की पर्वतीय महिला या ग्रामीण या महानगरों में रहने वाली महिला। साथ ही उन्होंने आयोग के द्वारा वर्ष 2023-24 की वार्षिकी का लोकार्पण भी किया गया।

See also  द्वितीय केदारनाथ भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव उर्वशी चौहान, विधि अधिकारी दयाराम सिंह, आधार वर्मा भी उपस्थित रहे।