पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में कैलाश यात्रा चतुर्थ दल की वापसी पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों को माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया। यात्रियों ने कहा कि उन्होंने आदि कैलाश और ओम पर्वत के सुंदर दर्शन किए उनके द्वारा काला पानी नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण किया गया ।
उनके द्वारा उच्च हिमालय क्षेत्र से कूड़ा इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण किया गया।यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरू रानी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत की जा रही पहल की सराहना की। कहा कि वह यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम की सराहना की। यात्रियों का स्वागत करने वालों में बलवंत सिंह संदीप रावल , हरीश ऐरी, गजेंद्र धामी ललित कुमार बलवंत शामिल रहे।
More Stories
सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्य सचिव ने ऊर्जा विभाग की बैठक में दिया ये निर्देश