5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने बीजेपी से कौन से 4 सवाल पूछ लिए?

कांग्रेस ने बीजेपी से कौन से 4 सवाल पूछ लिए?

बागेश्वर उपचुनाव में नामांकन खत्म होने के साथ ही अब प्रचार की बारी है। सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं। जीत के दावों के साथ ही आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हावी होने लगी है। इसके अलावा सवालों के सहारे भी सियासी जंग लड़ी जा रही है। बीजेपी ने कांग्रेस की एकजुटता और इंडिया गठबंधन पर सवाल दागा है। वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी और धामी सरकार से 4 सवाल पूछे हैं।

सवालों के सहारे सियासी बिसात!

कांग्रेस ने पूछा है चुनाव में बीजेपी ने सख्त भूखा कानून को जो वादा किया था उसका क्या हुआ? आखिर अब तक भू कानून क्यों लागू नहीं किया गया?

See also  नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार को त्रिवेंद्र रावत ने बताया भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम

कांग्रेस ने दूसरा सवाल उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी का उठाया है। कांग्रेस ने पूछा है कि युवाओं की मांग के बाद भी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच क्यों नहीं कराई गई?

तीसरा सवाल उत्तराखंड और बागेश्वर के नौजवानों से जुड़ा है। कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करार देते हुए पूछा है कि बीजेपी सरकार ने इसे क्यों लागू होने दिया?

चौथा और आखिरी सवाल अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा है। कांग्रेस ने पूछा है अंकिता मर्डर केस का वीआईपी कौन है?

कांग्रेस के सवालों से साफ है कि वो इन मुद्दों के आसपास ही चुनाव लड़ना और बीजेपी को घेरना चाहती है। अब इंतजार बीजेपी के जवाब का है। जिसके बाद सियासी लड़ाई और भी दिलचस्प होने के आसार हैं।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर चमोली सीडीओ की बैठक