17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बागेश्वर में जीत, धामी ने क्या भरोसा दिलाया?

बागेश्वर में जीत, धामी ने क्या भरोसा दिलाया?

बागेश्वर उपचुनाव में हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने कांग्रेस के निकटतम प्रत्याशी बसंत कुमार को शिकस्त दी है..! विदित हो यह आरक्षित सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास जी की आकस्मिक मृत्यु के बाद रिक्त हुई थी..! सभी राजनितिक दलों ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बनाया था.., किंतु एक बार पुनः स्थानीय जनता ने पुष्कर सिंह धामी के कार्यों व प्रदेश के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया है..!

मातृ शक्ति और विश्वास की जीत- धामी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि- यह परिणाम मातृ, युवा व वरिष्ठ जनों का भाजपा सरकार के प्रति अटूट विश्वास व्यक्त करता है ..! इससे प्रमाणित होता है कि स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर अपनी स्वीकृति दी है ..! राष्ट्रवाद, लोक कल्याण व सुशासन को समर्पित राज्य सरकार बागेश्वर के चहुँमुखी विकास के नए आयाम स्थापित करेगी ..!मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय चंदन राम दास जी के कार्यों को अनवरत जारी रखने तथा स्थानीय जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने विजयी भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास.., प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , स्थानीय मतदाताओं और समस्त कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए हार्दिक अभिनंदन एवं बधाइयां दी।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी