प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वागत किया है। साथ ही सरकार पर तंज भी कसा है। करन माहरा ने कहा प्रेमचंद अग्रवाल ने आज इस्तीफा दिया है और इस्तीफा देते समय उन्होंने एक बड़ी गंभीर बात कही कि मुझे उत्तराखंड के लोगों ने इसलिए स्वीकार नहीं क्या कि क्योंकि मेरे नाम के पीछे अग्रवाल लिखा है, प्रेमचंद अग्रवाल जी आप कैसे भूल गए की आपको कई बार विधायक यहीं की जनता ने चुन के भेजा है,आप यह कैसे भूल गए की आपको विधानसभा का अध्यक्ष बनने का मौका भी यहीं की जनता के आशीर्वाद से मिला और यह आप कैसे भूल गए, पिछले तीन साल से कैबिनेट मंत्री के पद पर हैं यह भी यहीं की जनता का आशीर्वाद है, आपने गलत बात कही और उसका नतीजा यह हुआ की पूरे उत्तराखंड के लोग नाराज हो गए सड़कों पर उतर गए, आपके पार्टी के अध्यक्ष ने एक और भद्दा बयान दे दिया उन्होंने कहा कि सड़क छाप लोग आंदोलन कर रहे हैं, तो ऐसी चीजों से लोगों में उद्वेलना आती है, लोग नाराज होते हैं आप कैसे भूल गए की आप खुद आंदोलनकारी रहे हैं जिस प्रदेश का गठन, लोगों की शहादत, लोगों के जेल जाने से लोगों की प्रताड़ना के साथ हुआ हो उन लोगों को आप कैसे अपमानित कर सकते थे आज आपने इस्तीफा दिया है आपने प्राश्चित किया है मैं आपको धन्यवाद देता हूं और मुख्यमंत्री से करूंगा कि जल्द से जल्द आपके इस्तीफे की स्वीकार करें और साथ में महेंद्र भट्ट को हिदायत दें की वह इस तरीके की भाषा शब्दावली का प्रयोग ना करें ताकि उत्तराखंड के लोग उद्वेलित ना हो, मैं धन्यवाद देना चाहता हूं तराई के लोगों को, बावर के लोगों को, पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को, जौनसार के लोगों को की उन लोगों ने सभी ने मिलकर इस लड़ाई को लड़ने का काम किया और उत्तराखंड की इस लड़ाई में आप सब साथ थे इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं. सब को सेल्यूट करता हूं।
More Stories
अधिकारियों का तबादला
गणेश जोशी के लिए बढ़ने वाली है मुश्किल
सीएम धामी ने दिखाई बाइक रैली को हरी झंडी