2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस की केदार यात्रा पर क्या बोले उनियाल?

कांग्रेस की केदार यात्रा पर क्या बोले उनियाल?

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने अपना बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा का कल 10वा दिवस था । 24 जुलाई को हरिद्वार से शुरू हुई पद यात्रा में हम सभी पद यात्री कल सोनप्रयाग पहुंचे थे । एक दिन पूर्व ही श्री केदारनाथ धाम के रास्ते पर बादल फटने के पश्चात सोनप्रयाग तक कई जगह रास्ते टूट गए हैं । भयावह स्थिति बनी हुई है । मानवों व जीवों की जान खतरे में है,व सुनने में आया है कि कई श्रद्धालुओं व अन्य जीवों को जान गवानी पड़ी है । एसडीआरएफ व प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है ।

See also  सीएम धामी के निर्देश पर उत्तराखंड को फ़ार्मा हब बनाने की दिशा में अहम कदम

कल हम सभी पद यात्री धाम की और आगे नही बढ़ पाए । कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष करण माहरा के साथ पद यात्री सोनप्रयाग स्थित घटना स्थल पर पहुंचे,प्रशासन व श्रद्धालुओं से मुलाकात कर सभी वापस अपने घरों की और लौट रहे हैं । जैसे ही यात्रा सुचारू रूप से दोबारा शुरू होगी तो हम श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर अपना संकल्प पूरा करेंगे ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालु सकुशल स्वस्थ अपने प्रियजनों से मिल सकें ।