38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत फूलचट्टी में गंगा नदी में आयोजित दो दिवसीय कैनो स्लालॉम प्रतियोगिता में बुधवार को पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के विशाल केवट और महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश की नागिडी गायत्री विजेता रही। पुरुष वर्ग में मेघालय के इंद्र शर्मा द्वितीय व कर्नाटक के दादा पीर तृतीय और महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की शिखा द्वितीय व महाराष्ट्र की जाह्नवी तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग की दो चरणों में हुई प्रतिस्पर्धा में 8-8 खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें खिलाड़ियों ने अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम में कैनो चलाते हुए नदी के ऊपर बनाए गए विभिन्न गेटों को पार किए।
पुरुष वर्ग में योगेश ठाकुर (उत्तराखण्ड), आदित्य जोशी (राजस्थान), इंद्र शर्मा (मेघालय), इदरीसी हुसैन (जम्मू कश्मीर), दादा पीर (कर्नाटक), नागिडी राजेश (आंध्र प्रदेश), काले रुषिकेश विलास (एसएससीबी) और विशाल केवट (मध्य प्रदेश) ने गंगा की लहरों पर अपनी-अपनी खेल विधा का प्रदर्शन किया। वहीं, महिला वर्ग में नैना अधिकारी (उत्तराखण्ड), रागिनी मालवीय (तमिलनाडु), प्रियांशी राजा बुंदेला (छत्तीसगढ़), कुसुम गुप्ता (दिल्ली), नागिडी गायत्री (आंध्र प्रदेश), जाह्नवी रैकवार (महाराष्ट्र), ऐश्वर्या वी (कर्नाटक) और शिखा चौहान (मध्य प्रदेश) ने प्रतिभाग किया।
More Stories
लॉन बॉल में उत्तराखंड को मिला गोल्ड मेडल
अटल जन्मशताब्दी पर प्रदेश भर में कार्यक्रम करेगी बीजेपी
नशे पर नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक