हरिद्वार लोकसभा सीट से आज बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना फिजिकल नामांकन भी करा लिया है। त्रिवेंद्र रावत पहले ही ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर चुके हैं लेकिन आज उन्होंने कलेक्ट्रेट जाकर सभी दस्तावेजों को जमा कराया।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा “मां गंगा एवं अपने पित्रों, ईष्ट देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर आज भाजपा प्रत्याशी लोकसभा हरिद्वार के रूप में फिजिकल नामांकन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल , राज्य सभा सदस्य कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, बृजभूषण गैरोला, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, संजय गुप्ता, कुंवर प्रणव चैंपियन, स्वामी यतीस्वरानंद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब शम्स, भाजपा नेत्री रानी देवयानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लक्ष्य 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार!
परिवार के साथ गंगा पूजन
नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर परिजनों के साथ गंगा पूजा की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार में व्यक्तियों की नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है। त्रिवेंद्र ने अपनी जीत का भरोसा जताया साथ ही 400 पार का लक्ष्य हासिल करने का भी दावा किया।

More Stories
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक