विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन कई मायनों में अहम रहा। सरकार आज अनुपूरक बजट लाने वाली है। वहीं खानपुर के विधायक उमेश कुमार खुद ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे और अपने साथ गन्ना भी लेकर आए। सत्र के पहले ही दिन से ही किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सत्र के दूसरे दिन भी अलग ही अंदाज में नजर आए।
सरकार सुने किसानों की आवाज़
उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार में गन्ना समेत दूसरी सभी फसलें बारिश, बाढ़ की वजह से बर्बाद हो चुकी हैं लिहाजा किसानों को सही मुआवजा मिलना चाहिए। इस दौरान ट्रैक्टर को विधानसभा के अंदर ले जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी उनकी नोकझोंक हुई ।
किसानों को राहत दे सरकार
उमेश कुमार ने किसानों के सभी ऋण माफ करने और 11 हजार प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की। आपको बता दें कि किसानों के मुद्दों पर मंत्री सतपाल महाराज पर भी विधायक उमेश कुमार जमकर बरसे।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं