17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

किसानों की समस्या का समाधान कब? गन्ना लेकर पहुंचे विधायक

किसानों की समस्या का समाधान कब? गन्ना लेकर पहुंचे विधायक

विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन कई मायनों में अहम रहा। सरकार आज अनुपूरक बजट लाने वाली है। वहीं खानपुर के विधायक उमेश कुमार खुद ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे और अपने साथ गन्ना भी लेकर आए। सत्र के पहले ही दिन से ही किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सत्र के दूसरे दिन भी अलग ही अंदाज में नजर आए।

सरकार सुने किसानों की आवाज़

उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार में गन्ना समेत दूसरी सभी फसलें बारिश, बाढ़ की वजह से बर्बाद हो चुकी हैं लिहाजा किसानों को सही मुआवजा मिलना चाहिए। इस दौरान ट्रैक्टर को विधानसभा के अंदर ले जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी उनकी नोकझोंक हुई ।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

किसानों को राहत दे सरकार

उमेश कुमार ने किसानों के सभी ऋण माफ करने और 11 हजार प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की। आपको बता दें कि किसानों के मुद्दों पर मंत्री सतपाल महाराज पर भी विधायक उमेश कुमार जमकर बरसे।