उत्तराखंड कांग्रेस में तकरार और अनबन की ख़बरों को एक बार फिर हवा मिली है। गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून में कांग्रेस के मुख्यालय में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा सभी कार्यकर्ताओं के बीच है। साथ ही इस मुद्दे पर अलग अलग कमेंट भी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक झंडारोहण के बाद बोलने का मौका ना मिलने से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल नाराज हो गए और पीसीसी चीफ करन माहरा के सामने अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी।
कांग्रेस दफ्तर में विवाद
सूत्रों के मुताबिक गणेश गोदियाल ने गुस्से में कहा कि अगर कार्यक्रम में बुलाया है तो दो शब्द बोलने भी देते। गोदियाल ने ये भी कहा कि अगर अकेले ही सबकुछ करना है तो कर लो। गणेश गोदियाल अमूमन शांत रहते हैं लेकिन आज के वाक्ये की खूब चर्चा हो रही है। जानकारी तो ये भी है कि गणेश गोदियाल ये कहते हुए वहां से निकल गए कि हमें तो कई और जगहों से भी निमंत्रण था हम वहां चले जाते।
गोदियाल की नाराजगी और उनके गुस्से के बाद कांग्रेस दफ्तर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा गया। हालांकि कोई भी नेता इस मसले पर कुछ नहीं बोल रहा। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं में खूब चर्चा है। ये सब तब हुआ है जबकि 2 दिन बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की देहरादून में रैली होनी है। ऐसे में गोदियाल की नाराजगी के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

More Stories
मुख्य सचिव ने ली वैश्विक रोजगार को लेकर बैठक
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम