19 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश कांग्रेस ने क्यों टाला महेंद्र भट्ट का पुतला दहन

ऋषिकेश कांग्रेस ने क्यों टाला महेंद्र भट्ट का पुतला दहन

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि आज शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा उत्तराखण्ड के लोगों को सड़क छाप कहने के विरोध में उनका पुतला दहन किया जाना था परन्तु पुतले दहन के कार्यक्रम को लेकर ऋषिकेश कोतवाल आरएस खोलिया ने कॉल पर और उसके पश्चात SSI विनोद कुमार व चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल मेरे आवास पर पहुँचे और उनके द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुतला दहन के कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया गया और हमारे सहित शहर के सम्मानित जनों का मकसद भी ऋषिकेश में पैदा हुऐ गतिरोध को समाप्त करना है और इसी को देखते हुऐ मैंने व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपस में चर्चा कर आज सांय पुतले दहन के कार्यक्रम को स्थगित किया है । साथ रमोला ने बताया कि परन्तु हम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा आम जनों को सडकछाप कहने व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा विधानसभा में किये गये आचरण का गांधीवादी तरीक़े से लगातार विरोध करेंगे और जल्द ही आगे की रणनीति पर संगठन के साथ विचार विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा ।
जयेन्द्र रमोला ने जानकारी देते हुऐ बताया कि जल्द ही ऋषिकेश में पैदा हुऐ जातिवाद के गतिरोध को समाप्त करने के लिये ऋषिकेश विधानसभा के प्रबुद्ध लोगों व सभी समुदाय के मुखियाओं के साथ एक शांति बैठक का आयोजन कर इस गतिरोध पर पूर्णतः विराम लगाने का कार्य किया जायेगा ।

See also  सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम