16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी

आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी

उत्तराखंड में आज से चारधाम की शीतकालीन यात्रा का आगाज होगा । सीएम धामी इसकी शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग के भ्रमण के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मदिर परिसर में आयोजित पाण्डव नृत्य में शामिल होकर राज्य की समृद्ध संस्कृति के विकास के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समेकित प्रयासों पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उखीमठ क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की गई हैं, जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। केदार घाटी में आई आपदा के बाद अनेक निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस वर्ष जुलाई में आई आपदा के दौरान वे सभी लोगों के साथ स्वयं जनता के बीच में मौजूद रहे। आपदा के बाद दूसरे चरण की यात्रा को भी जल्द शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद को आदर्श जनपद के रूप में पहचान मिलेे, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि केदार घाटी में महिलाएं निरंतर नवाचार को बढ़ावा दे रही हैं। हमारी बहनों द्वारा एक से बढ़कर एक गुणवत्तापूर्ण और अच्छी पैकेजिंग के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज हमारे स्थानीय उत्पादों की मांग पूरे देश और दुनिया में हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह, विभिन्न संगठनों एवं आमजन के साथ मिलकर हम इस क्षेत्र में विकास एवं समृद्धि का नया अध्याय स्थापित करने का काम करेंगे।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शीतकालीन यात्रा को लेकर भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। आगामी दिनों में चार धाम यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी की जानी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यात्रा समाप्त होते ही आगामी यात्रा की तैयारी में जुट गई है। शीतकालीन यात्रा में भी लोगों को काम मिले, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ की भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक बताया था। अब राज्य सरकार उनके संकल्पों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की सूची में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर आया। राज्य में बेरोजगारी दर घटी है। जीएसटी संग्रह में राज्य ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जीएसडीपी में भी राज्य ने 1.3 गुणा की वृद्धि की है। सरकार ने राज्य में बीते तीन साल में अब तक लगभग 19 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार भू कानून लाने वाली है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी मंदिरों के सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्र ही आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी रविवार को हम केदार की इस भूमि से शीतकालीन चार धाम यात्रा की भी शुरुआत करने जा रहे हैं।